नई दिल्ली- अमित कुमार ढिगडा संवादाता का छीना मोबाईल फोन राजौरी गार्डन वैटरी रिक्शा पर अपने घर जा रहा था रास्ते में एक लडका जिसकी आयु 16 वर्ष के करीब है इसके हाथ में से फोन छीनकर ले गया जिसकी शिकायत पुलिस में की गई इसका पिछा किया लेकिन ये गलियो से निकलकर भागने में सफल हो गया ऐसी छीना झपटी की धटनाए राजौरी गार्डन थानाक्षेत्र में वढ गई पुलिस निक्षकिया साबित हो रही है ।
पैसे लेकर भी लाईसेन्स नही बनाते दलाल ।
नई दिल्ली-बुराडी परिवाहन विभाग में ऐसे दलाल है जो कि पैसे लेकर भी डाईविगं लाईसेन्स नही बनाकर देते बल्कि परिवाहन विभाग के चक्कर लगवाते रहते है निशान गूप्ता नामक दलाल है जिसने छह हजार रूपये ले लिए मगर कई माह तक चक्कर लगाने के बाद अब ये कहता है कि मै किसी अमित कुमार को नही जनता यही नही बुराडी परिवाहन विभाग में ऐसे अनेको दलाल है जो लोगो को गुमराह करके पैेसे ले लेते है मगर कार्य नही करते ।